हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स - HanumanTumhara Kya kehna Bhajan Lyrics
हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना
तेरी शक्ति का क्या कहना
सीता खोजकरी तुमने
सात समुंदर पार गये
लंका को किया शमशान प्रभु
बलवान तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना..
जब लक्षमणजी को शक्ति लगी
तुम धौलागिर पर्वत लाये
लक्ष्मण को बचाए आ करके
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना..
तुम भक्त शिरोमणि हो जग में
तुम वीर शिरोमणि हो जग में
तेरे रोम रोम में बसते है
सियाराम तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना..
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना
तेरी शक्ति का क्या कहना
हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स - HanumanTumhara Kya kehna Bhajan Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
क्षं
जवाब देंहटाएंBahut accha
जवाब देंहटाएंJai
जवाब देंहटाएं