सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया लिरिक्स - Sawali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya Lyrics
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया लिरिक्स
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया
एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा
तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया
एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी
तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया
एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी
तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया
एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी
तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया
एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा
तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया
एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी
तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया
एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे
तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया
Sawali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya Krishna Bhajan Lyrics in Hindi ,Sawali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya Lyrics ,Bhajan Lyrics In Hindi
Album :- Aardhana
Song :- Sanwali Surat pe dil Mohan
Singer :- Ravi raj (8286802175)
Lyrics - Tradational
Music - Lovely Sharma
Recording & Mixing - Kalish Dandriyal
Company / Label :- Bhakti Aradhana
Comments
Post a Comment