तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है लिरिक्स - Teri Galiyon Ka Hu Aashiq Tu Aik Nagina Hai bhajan Lyrics

तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है लिरिक्स


तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है, 
तेरी नजरो से ये मुझको ये जाम पीना है, 
तेरी गलियों का  हु आशिक तू एक नगीना है

तेरे बिना कोई दूसरा नही मेरा 
छोडू नही कसके पकड़ा है दामन तेरा
तू ही ज्ञाता तुही ध्याता तुही विधाता है 
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है, 

मेरे हमदम मेरे साथी मेरे साथी हमदम
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम 
तू लहू है तू जान है तुही धडकन मेरी 
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,

दिया है दर्द जो तुमने तुही दवा देना
तुम रहना साथ मेरे साया बनकर 

तुही दरिया तुही साहिल तूही सफीना है 
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है, 

 

Teri Galiyon Ka Hu Aashiq Tu Aik Nagina Hai Lyrics
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है  भजन लिरिक्स
Singer - Shri Rasika Pagal ji Maharaj 

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List