तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है लिरिक्स - Teri Galiyon Ka Hu Aashiq Tu Aik Nagina Hai bhajan Lyrics
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है लिरिक्स
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
तेरी नजरो से ये मुझको ये जाम पीना है,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
तेरे बिना कोई दूसरा नही मेरा
छोडू नही कसके पकड़ा है दामन तेरा
तू ही ज्ञाता तुही ध्याता तुही विधाता है
तू ही ज्ञाता तुही ध्याता तुही विधाता है
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
मेरे हमदम मेरे साथी मेरे साथी हमदम
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम
तू लहू है तू जान है तुही धडकन मेरी
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
दिया है दर्द जो तुमने तुही दवा देना
तुम रहना साथ मेरे साया बनकर
तुम रहना साथ मेरे साया बनकर
तुही दरिया तुही साहिल तूही सफीना है
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
Teri Galiyon Ka Hu Aashiq Tu Aik Nagina Hai Lyrics
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है भजन लिरिक्स
Singer - Shri Rasika Pagal ji Maharaj
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें