शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है लिरिक्स - Sherawali zindagi Nihal Kar Deti Hai Lyrics
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है लिरिक्स
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है
हल सारे दिल के सवाल कर देती है
इस दुनिया की जान मेरी माई
हम सब की है पहचान मेरी माई
बड़ी है दयालु कोई इसका ना सानी है
दानियो में दानी मेरी मैया महारानी है
दुखियो को माँ खुशहाल कर देती है
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है
हल सारे दिल के सवाल कर देती है
ममता का भंडार मेरी माई
इस जीवन का सार मेरी माई
माँ ही सरमत है सब की मंसूर है
माँ ही अजमत है और सब की कोहिनूर है
खुशियों माई खुशहाल कर देती है
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है
हल सारे दिल के सवाल कर देती है
Sherawali zindagi Nihal Kar Deti Hai Bhajan Lyrics
Durga Mata Ke Bhajan in Hindi,RizaKhan & Bali Thakre New Song 2021
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें