मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए भजन लिरिक्स - Maiya Rani Ke Bhawan Me Hum Diwane Ho Gaye Bhajan Lyrics

मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए भजन लिरिक्स


मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 

एक तो माँ के पैर सुन्दर दूसरी पायल सजी 
तीसरा महावर लगा है हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 

एक तो माँ का रूप सुन्दर दूसरा साड़ी सजी
तीसरा गोटा लगा है हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 

एक तो माँ के हाथ सुन्दर दूसरा चूड़ी सजी
तीसरा मेहंदी लगी है हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 

एक तो माँ का रूप सुन्दर तुसरी माला सजी 
तीसरा माँ का  मुस्कुराना हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 

एक माँ के कान सुन्दर दूसरा झुमके सजे 
तीसरी नथनी सजी है हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 

एक तो माँ को भोग छप्पन दूसरा पूरी सजी 
तीसरा नारियल चढ़ाना हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए 
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए 
मैया राणी के भवन के  हम दिवाने हो गए 

मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए भजन लिरिक्स 
Maiya Rani Ke Bhawan Me Hum Diwane Ho Gaye Mata Rani Devi Bhajan Lyrics in Hindi
Singer - Rekha Garg

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics