मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए भजन लिरिक्स - Maiya Rani Ke Bhawan Me Hum Diwane Ho Gaye Bhajan Lyrics
मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए भजन लिरिक्स
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ के पैर सुन्दर दूसरी पायल सजी
तीसरा महावर लगा है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ का रूप सुन्दर दूसरा साड़ी सजी
तीसरा गोटा लगा है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ के हाथ सुन्दर दूसरा चूड़ी सजी
तीसरा मेहंदी लगी है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ का रूप सुन्दर तुसरी माला सजी
तीसरा माँ का मुस्कुराना हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक माँ के कान सुन्दर दूसरा झुमके सजे
तीसरी नथनी सजी है हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
एक तो माँ को भोग छप्पन दूसरा पूरी सजी
तीसरा नारियल चढ़ाना हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए
हम दिवाने हो गए माँ हम दिवाने हो गए
मैया राणी के भवन के हम दिवाने हो गए
मईया राणी के भवन में हम दिवाने हो गए भजन लिरिक्स
Maiya Rani Ke Bhawan Me Hum Diwane Ho Gaye Mata Rani Devi Bhajan Lyrics in Hindi
Singer - Rekha Garg
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Yr best tukrlo song ko
जवाब देंहटाएं