कही गुण गाये जग के झमेले में भजन लिरिक्स - Kahi Gun Gaye Jag Ke Jhamele Me Bhajan Lyrics
कही गुण गाये जग के झमेले में भजन लिरिक्स
कही गुण गाये जग के झमेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में
बिच पहाडा भावन बना है
सर सोने का मुकुट लगा है
आगे है हनुमाना पीछे है बलवाना
माता बैठी वहा पर अकेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..
ज्योता मंडल शेरोवाली
भरदो झोली सबकी है खाली
जो भी दरपे आये खाली कभी न जाये
भक्त जाये माँ के मेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..
जग मग जग मग ज्योत विराजे
चोरासी का घंटा बाजे
आगे है हनुमाना पीछे है बलवाना
माता बैठी वहा पर अकेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में ..
कही गुण गाये जग के झमेले में
भक्ता चल चल चल माँ के मेले में
Kahi Gun Gaye Jag Ke Jhamele Me
Bhakta Chal Chal Chal Maa Ke Mele Me
कही गुण गाये जग के झमेले में भजन लिरिक्स
Kahi Gun Gaye Jag Ke Jhamele Me Bhajan Lyrics Hindi
Mata Rani Bajan Lyrics in Hindi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें