मेरे नैना लड़ गये कुञ्ज बिहारी से भजन लिरिक्स - Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Bhajan Lyrics
मेरे नैना लड़ गये कुञ्ज बिहारी से भजन लिरिक्स
कुञ्ज बिहारी से रास बिहारी से
मेरे नैना लड़ गये हाय रे मेरे नैना लड़ गये
नैना लड़ गये मेरे कुञ्ज बिहारी से
नैना लड़ गये मेरे बांके बिहारी से
उन्ही से नैना लडगये उन्ही से नैना लडगये
वो तो लड़ गए लड गए लड़ गए
मेरे नैना लड़ गये हाय रे मेरे नैना लड़ गये
नैना लड़ गये मेरे कुञ्ज बिहारी से
नैना लड़ गये मेरे बांके बिहारी से
उन्ही से नैना लडगये उन्ही से नैना लडगये
छबी देखि ऐसी विर्न्दावन
प्यारो रसिया मेरो मन भावन
मोर मुकुट में अड़ गए मोर मुकुट में अड़ गए
वो तो लड़ गए लड गए लड़ गए
मेरे नैना लड़ गये हाय रे मेरे नैना लड़ गये
नैना लड़ गये मेरे कुञ्ज बिहारी से
नैना लड़ गये मेरे बांके बिहारी से
मेरे नैना लड़ गये हाय रे मेरे नैना लड़ गये
हो ऐसा क्यों मुझे जादू घेरे
मोटे मोटे नैना तेरे छोटे छोटे नैना तेरे
मोर मुकुट में अड़ गए
वो तो लड़ गए लड गए लड़ गए
मेरे नैना लड़ गये हाय रे मेरे नैना लड़ गये
नैना लड़ गये मेरे कुञ्ज बिहारी से
नैना लड़ गये मेरे बांके बिहारी से
मेरे नैना लड़ गये हाय रे मेरे नैना लड़ गये
- Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Bhajan lyrics in hindi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Sunder bhajan Hanuman ji ki
जवाब देंहटाएं