जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है लिरिक्स - Jab Sai Ka Sar Pe Hath Hai To Darne Ki Kya Baat Hai lyrics
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है लिरिक्स
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
साई कृपा से ही तो रोशन जीवन की हर रात है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
सुख दुःख जीवन के दो पहलू ये तो आते जाते है
ये तो आते जाते है ये तो आते जाते है
पर मेरे साई बाबा सबका सदा ही साथ निभाते है
सदा ही साथ निभाते है सदा ही साथ निभाते है
साई के भक्तो के लिए हर दिन खुशियों की प्रभात है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
साई का चिंतन करलो तुम चिंता पास ना आएगी
कृपा करेंगे साई ऐसी हर मुश्किल टल जायेगी
साई का साथ सच्चा जिसमे ना धोका ना पाप है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
है कृपालु साई मेरे इनकी कृपा तो पालो तुम
जो चाहो वो मिल जायेगा दामन जरा फैलालो तुम
साई के दर से मन चाही मिलती यहाँ सौगात है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
Jab Sai Ka Sar Pe Hath Hai To Darne Ki Kya Baat Hai sai bhajan lyrics in hindi
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें