कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने लिरिक्स - Kaisa Chakkar Chalaya Re Shyam Teri Ungali Ne Lyrics
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने लिरिक्स
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
उंगली ने तेरी उंगली ने तेरी
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी
कैसा चिर बढाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जहर का प्याला राणाजी ने भेजा
कैसा अमृत बनाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब प्रह्लाद पहाड़ से गिरा था
कैसा कमल खिलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब नरसी ने तुमको टेरा
कैसा भात भराया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब अर्जुन ने जैद्रात को मारा
कैसा सूरज छिपाया रे श्याम तेरी उंगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
Title - Kaisa Chakkar Chalaya Re Shyam Teri Ungli Ne Bhajan
Singer - Rekha Garg
Music - Rinku Gujral
Editing - KV Sain
Label - Fine Digital Video
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें