मुरली वाले मुरली बजा तेरी राधा बुलाती है लिरिक्स - Murali Wale Murali Baja Teri Radha Bulati Hai lyrics
मुरली वाले मुरली बजा तेरी राधा बुलाती है लिरिक्स
मुरली वाले मुरली बजा तेरी राधा बुलाती है
ये वृन्दावन सजा.. मुरली वाले मुरली बजा
तेरे तन मन में पुरे बदन में
बस तू ही तू है समाया
लगता है ऐसे मथुरा नगर से
मेरे लिए तू है आया
मै राधा हु गोरी तू काला कन्हैया
कहते है दुनिया वाले..
मुरली वाले मुरली बजा तेरी राधा बुलाती है
ये वृन्दावन सजा..मुरली वाले मुरली बजा
राधा बिना कान्हा कान्हा बिना राधा
एक दूजे से है अकेले
छुपके के अगर से मिले कही तो
लगते है भक्तो के मेले
बनी ऐसी जोड़ी न ज्यादा न थोड़ी
किया जीवन तेरे हवाले..
मुरली वाले मुरली बजा तेरी राधा बुलाती है
ये वृन्दावन सजा..मुरली वाले मुरली बजा
तेरे किर्तन से इस दर्शन से
क्या रंग छाने लगा है
मै तुझमे खोई तू मुझमे खोया
न जाने क्या हो रहा है
क्या समझे ये रामजी
ये बोली ये भाषा
ये किताबे किये तेरे हवाले
मुरली वाले मुरली बजा तेरी राधा बुलाती है
ये वृन्दावन सजा..मुरली वाले मुरली बजा
Murali Wale Murali Baja Teri Radha Bulati Hai Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें