मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन लिरिक्स - Mere Ghanshyam Se Ab Mila Do Bhajan Lyrics

मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज- तू मिला दे मिला दे ओं रब्बा 

मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना
याद मुझे उनकी आयी है अखिया मेरी भर आयी है

मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना
याद मुझे उनकी आई है अखिया मेरी भर आयी है
 
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

नाम मेरा बता दो हाल सारा सुनादो
उनसे कहदो के द्वारे सुदामा खड़ा है
इतने में वो तो जान ही लेंगे बस मुझको पहचान ही लेंगे
 
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन लिरिक्स - Mere Ghanshyam Se Ab Mila Do Bhajan Lyrics
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है




Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List