मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन लिरिक्स - Mere Ghanshyam Se Ab Mila Do Bhajan Lyrics

मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज- तू मिला दे मिला दे ओं रब्बा 

मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना
याद मुझे उनकी आयी है अखिया मेरी भर आयी है

मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना
याद मुझे उनकी आई है अखिया मेरी भर आयी है
 
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

नाम मेरा बता दो हाल सारा सुनादो
उनसे कहदो के द्वारे सुदामा खड़ा है
इतने में वो तो जान ही लेंगे बस मुझको पहचान ही लेंगे
 
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो

मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन लिरिक्स - Mere Ghanshyam Se Ab Mila Do Bhajan Lyrics
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है




टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट