साईं दिल के फुल चढाने शिर्डी को मै आऊंगा लिरिक्स - Sai Dil Ke Phool Chadhane Shirdi Ko Mai Aaunga Lyrics
साईं दिल के फुल चढाने शिर्डी को मै आऊंगा लिरिक्स
(चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है क़व्वाली की तर्ज पर साईं भजन )
साईं दिल के फुल चढाने शिर्डी को मै आऊंगा
तेरी दुआए साई बाबा झोली में भर लाऊंगा
साई नाम
को जपले बन्दे भवसागर
तर जायेगा
तर जायेगा तर जायेगा ..
लड़खड़ाती जिंदगी
का साई तू सहारा है
कश्ती जिसमे भक्ति है साई तू किनारा है
जिंदगी की राहो में उलझने तो आती है
साईं नाम लेने से देखो लौट जाती है
होटो से लगाओ ये साई नाम का प्याला
ध्यान सबका रखता है शिर्डी का वो रखवाला
भक्ति में है...
भक्ति में है शक्ति इतनी लोगो को दिखलाऊंगा
इतनी खुशिया
देता बाबा दुनिया को बतलाऊंगा
साई नाम को जपले बन्दे भवसागर तर
जायेगा
तर जायेगा तर जायेगा ..
जिन्दगी की खुशियों की तू बहार है साईं
नैया मेरी पार लगाओ इंतजार है साई
सबके लिए
बाबा तूने द्वार अपना खोला है
हालातो का रखवाला तू ही शिर्डि वाला है
शिर्डी नाम सांचा है देखलो हजारो में
शिर्डी झिलमिलाये देखो अनगिनत सितारों में
शिर्डी वाले...
शिर्डी वाले साई बाबा तेरी महिमा गाऊंगा
नाम तुम्हारा लेके साई शिर्डी को मै जाऊंगा
साई नाम को जपले बन्दे भवसागर तर
जायेगा
तर जायेगा तर जायेगा ....
Chadhata Suraj Dheere Dheere Dhalta Hai Dhal Jayega Qawwali ki Tarj Par Sai Dil Ke Phool Chadhane Shirdi Ko Mai Aaunga Sai Bhajan Lyrics In Hindi
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें