साई का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स - Sai Ka Darbar Suhana Lagata Hai lyrics
साई का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स
( दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है फिल्मी तर्ज पर साईं भजन )
शहनाईयों की सदा कह रही है
ख़ुशी की मुबारक घडी आ गयी है
सजी है आज महफ़िल साई के रंग में
सभी के लबो पर ख़ुशी छा गयी है
आ.... आ.... आ.... आ....
साई का दरबार सुहाना लगता है
दुखियो को तेरा दर ठिकाना लगता है
एक दिन जो साई को भजले
शिर्डी उनका आना जाना लगता है
साई का दरबार सुहाना लगता है
दुखियो को तेरा दर ठिकाना लगता है
आ.... आ.... आ.... आ....
क्या कहू तुमसे मेरी सारी खबर तुमको
मै तेरा बंदा हु मुझपर एक नज़र कर दो
जो भी गलती है तुम्हे हम तो सुनायेंगे
साईं मेरा दाता है आज ही मनाएंगे
मेरा दिल साई नजराना लगता है
दुखियो को तेरा दर ठिकाना लगता है
एक दिन जो साई को भजले
शिर्डी उनका आना जाना लगता है
साई का दरबार सुहाना लगता है
दुखियो को तेरा दर ठिकाना लगता है
आ.... आ.... आ.... आ....
धडकन धडकन धडकन धडकन
मेरी धडकन साई धडकन
मेरी धडकन साई धडकन
मेरी हर धडकन हर तडपन में तू बसता
श्रध्दा सबुरी साथ हो तो सीधा है रस्ता
सब धर्मो को साई ने यही सिखाया है
सबका मालिक एक है सबको बताया है
मेरा दिल साई नजराना लगता है
दुखियो को तेरा दर ठिकाना लगता है
साई का दरबार सुहाना लगता है
दुखियो को तेरा दर ठिकाना लगता है
Dulhe Ka Sehra Suhana Lagata Hai Tarj Par Sai Bhajan Sai Ka Darbar Suhana Lagata Hai Bhajan lyrics in Hindi
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें