तेरी विनती में होगा दम तो साईं आयेंगे लिरिक्स - Teri Vinati Me Hoga Dum To Sai Aayenge Lyrics
तेरी विनती में होगा दम तो साईं आयेंगे लिरिक्स
मेरा मुझमे कुछ नाही जो कुछ है तेरा
तेरा तुझको सौपकर क्या लागे है मेरा
तेरी विनती होगा दम तो साईं आयेंगे
तेरा मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
तेरे अच्छे होंगे करम तो बाबा आयेंगे
तेरी मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
जब दुखों घेरा डाला जब अपनों ने ना संभाला
जब टूटे तुझसे नाता जब रूठे तुझसे विधाता
तब हरने तेरे गम तो साईं आयेंगे
तेरा मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
तेरी विनती होगा दम तो साईं आयेंगे
तेरा मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
जब मिले ना कोई सहारा तुझे किस्मत ने है मारा
हिम्मत जो तेरी टूटी किस्मत जो तुझसे रूठी
तब बनके तेरा हमदम तो बाबा आयेंगे
तेरी मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
जब तन्हाई तुझे काटे जब कोई दुःख ना बांटे
जब हो सुना हर मेला जब भीड़ में हो तू अकेला
जब फिसले तेरे करम तो बाबा आयेंगे
तेरी मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
तेरी विनती होगा दम तो साईं आयेंगे
तेरा मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
तेरे अच्छे होंगे करम तो बाबा आयेंगे
तेरी मै जब होगी कम तो साईं आयेंगे
Teri Vinati Me Hoga Dum To Sai Aayenge Pankaj Raj Bhajan Lyrics in Hindi
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें