तू मेरे रूबरू है साईं भजन लिरिक्स - Tu Mere Rubaru Hai Sai Bhajan Lyrics
तू मेरे रूबरू है साईं भजन लिरिक्स
तू मेरे रूबरू है साईं भजनतू मेरे रूबरू है तू मेरे रूबरू है
मेरी आँखों की इबादत है
तू मेरे रूबरू है
मेरी आँखों की इबादत है
तू मेरे रूबरू है
बस इतनी इजाजत दे
कदमों पे जबी रख दे
तू मेरे रूबरू है
फिर सर न उठे मेरा
यह ये जमी आसमा रख दू
तू मेरे रूबरू है
राजा राजा राजा राजन के राजा
राजा राजा राजा शिर्डी के राजा
महाराजाओ के राज
राजा राजा राजा महाकुम्भ के राजा
सजदा सजदा साईं का सजदा सजदा
सजदा सजदा साईं का सजदा सजदा
तू मेरे रूबरू है तू मेरे रूबरू है
तू मेरे रूबरू है साईं बाबा का भजन - Tu Mere Rubaru Hai Sai baba ka Bhajan
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें