मईया मेरी विनती कबूल करना अमर हमारा सुहाग रखना लिरिक्स - Maiya Meri Vinati Kabul Karna Amar Hamara Suhag Rakhna Lyrics

मईया मेरी विनती कबूल करना अमर हमारा सुहाग रखना लिरिक्स 

मईया मेरी विनती कबूल करना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया के  सिर पर मुकुट सजा है 
मुकुट सजा है हीरे मोती से जड़ा है 
मेरे भी टिके की लाज रखना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया मेरी विनती कबूल करना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया के माथे पे बिंदिया सजी  है 
बिंदिया सजी है चम चम चमकी है 
मेरे सिंदूर की लाज रखना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया मेरी विनती कबूल करना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया के अंग पर चोला सजा है 
चोला सजा है  गोटे चांदी से जड़ा है 
मेरे भी चुन्दडी की लाज रखना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया मेरी विनती कबूल करना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया के हाथो में मेहंदी सजी है 
मेहंदी सजी है लाल लाल रची है 
मेरी भी चूडियो की लाज रखना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया मेरी विनती कबूल करना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया के पैरो में पायल सजी है 
पायल सजी है हीरे मोती से जड़ी है 
मेरे भी बिछुओ की लाज रखना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

मईया मेरी विनती कबूल करना 
अमर हमारा सुहाग रखना 

नवरात्रि स्पेशल माता का भजन मईया मेरी विनती कबूल करना अमर हमारा सुहाग रखना माता भजन 
navtari Special Mata Rani New Bhajan 2020 
Maiya Meri vinati Kabul Karna amar Hamara Suhag Rakhana mata bhajan lyrics in Hindi 
Devi Bhajan 2020

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics