चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन लिरिक्स - Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan Lyrics
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन लिरिक्स
माता जिनको याद
करे वो लोग निराले होते है
माता जिनका नाम
पुकारे किस्मत वाले होते है
चलो बुलावा आया
है माता ने बुलाया
है
चलो बुलावा आया
है माता ने बुलाया
है
हो ...
चलो बुलावा आया
हैं चलो बुलावा आया
हैं
माता ने बुलाया
हैं जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं
हो...
ऊँचे पर्वत पे
रानी माँ ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया
हैं माता ने बुलाया
हैं
जय माता दी
चलो बुलावा आया
हैं माता ने बुलाया
हैं
सारे जग में एक
ठिकाना सारे गम के मारो का
सारे जग में एक
ठिकाना सारे गम के मारो का
हो......
रस्ता देख रही
है माता अपनी आँख के तारों का
रस्ता देख रही
है माता अपनी आँख के तारों का
हो....
मस्त हवाओं का एक
झोंका ये संदेशा लाया है
चलो बुलावा आया
है माता ने बुलाया हैं
जय माता दी जय माता दी
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी
कहते जाओ आने
जाने वालों को
चलते जाओ तुम मत
देखो अपने पाँव के छालों को
चलते जाओ तुम मत
देखो अपने पाँव के छालों को
हो....
जिसने जितना दर्द
सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया
है माता ने बुलाया
है
जय माता दी
वैष्णो देवी के
मंदिर में
लोग मुरादें पाते
है
वो रोते रोते आते
हैं हँसते हँसते जाते हैं
रोते रोते आते
हैं हँसते हँसते जाते हैं
हो.....
मैं भी मांग के
देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं
चलो बुलावा आया
है माता ने बुलाया
है
जय माता दी
मैं भी तो एक
माँ हुँ माता माँ ही माँ को
पहचाने
मैं भी तो एक
माँ हुँ माता माँ ही माँ को
पहचाने
बेटे का दुःख
क्या होता है और कोई ये क्या जाने
हो...
उसका खून मैं
देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं
हो चलो बुलावा
आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा
आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया
है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया
है माता ने बुलाया है
तो प्रेम से
बोलोजय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
वैष्णो रानी जय माता दी
हम पे कल्याणी जय माता दी
माँ भोली भाली जय माता दी
माँ शेरों वाली जय माता दी
झोली भर देती जय माता दी
संकट हर लेती जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी........
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है माता रानी भजन लिरिक्स हिंदी
Chalo Bulava Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai mata rani Bhajan Song Lyrics in Hindi
Singer: Mahendra Kapoor, Asha Bhosle, Narendra Chanchal
Lyricist: Anand Bakshi
Ty
जवाब देंहटाएंJai mata di Maa hame bhi bulava bhejo ek bar😞😞❤❤
जवाब देंहटाएंJaldi bulayagi mata aapko
हटाएंJai mata di mehar kre mata rani sb te 🙏
जवाब देंहटाएंSa
जवाब देंहटाएंसपना
जवाब देंहटाएंसपना
जवाब देंहटाएंजय माता वैष्णो देवी जी। 🙏💗
जवाब देंहटाएंSaloni
जवाब देंहटाएंजय माता दी 🙏
जवाब देंहटाएंJay Mata di
जवाब देंहटाएंJay Mata di
जवाब देंहटाएंJai Mata rani🕉🕉🕉🕉🕉
जवाब देंहटाएंJay mata di🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जवाब देंहटाएंनॉनस्टॉप माता के भजन
जवाब देंहटाएंClick Here jai mata di
जवाब देंहटाएं🙏जय माता की 🙏
जवाब देंहटाएंJai mata di ❤️
जवाब देंहटाएंJai Mata dii
जवाब देंहटाएं