जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है लिरिक्स - Jara Phool Bichhado aangan me meri maiya aane wali hai Lyrics
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है लिरिक्स
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है
कोई मैया की पायल ले आयो
कोई मैया के बिछुए ले आओ
सब मैया की जय जयकर करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है
कोई मैया के कंगन ले आओ
कोई मैया की चूड़ी ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है
कोई मैया के कुंडल ले आओ
कोई मैया के झुमके ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है
कोई मैया की बिंदिया ले आओ
कोई मैया का टिका ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है
कोई हल्वा पूरी ले आओ
कोईध्वजा नारियल ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है नवरात्रि स्पेशल माता का भजन लिरिक्स इन हिंदी -
Jara Phool Bichhado aangan me meri maiya aane wali hai Navratri Special Mata Bhajan lyrics in Hindi
Navratri Special Mata Bhajan Video 2020 (With Lyrics) - ZARA PHOOL BICHA DO
AANGAN MEIN MERI MAIYA AANE WALI HAI
Title - Zara Phool Bichao Aangan Mein Meri Maiya Aane Wali Hai
Singer - Rekha Garg
Artist - Pallavi Narang
Music - Rinku Gujral
Editing - KV Sain
Label - Fine Digital Videoऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
जय माता दी
जवाब देंहटाएं