कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना लिरिक्स - Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Chale Aana Lyrics
कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना लिरिक्स
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभुजी चले
आना
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभुजी चले आना
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
तुम शिव के रूप में आना
गौरा साथ लेके , डमरू हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
तुम विष्णु रूप में आना
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके, सिद्धि साथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,,
चले आना, प्रभुजी चले
आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,,
चले आना, प्रभुजी चले आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके चले आना
Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Chale Aana krishna Bhajan lyrics In HIndi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें