ये राम लला का डेरा है लिरिक्स - Ye Ram Lala Ka Dera Hai Lyrics

ये राम लला का डेरा है लिरिक्स


मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
भारत बच्चे बच्चे पर
मेरे राम लला का फेरा है

जो नगर अयोध्या जन्म लिए
मेरे राम लला का डेरा है

है मर्यादा पुरुषोत्तम जो
है सब देवो में उत्तम जो
उसे राम नाम ही पार करे
जिसको संकट ने घेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

जो राम नाम गुण गाते है
वो जग में धन्य कहाते है
हो रावण भी जल कर खाक हुए
जिनको अभिमान ने घेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

जो रघुकुल रित निभाए है
जो माँ शबरी को तराए है
श्री राम नाम है परम सत्य
झुटा संसार ना तेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

जो नगर अयोध्या जन्म लिए
मेरे राम लला का डेरा है

मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

मेरे राम लला का डेरा है शहनाज अख्तर न्यू श्री राम भजन 2020  
 Mere Ram Lala Ka Dera Hai bhajan lyrics in hindi 
Shahnaaz Akhtar New Ram Bhajan Song 2020

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Ye Ram Lala Ka Dera Hai

 Singer:-  Shahnaaz Akhtar 

 Lyrics  :- Shahnaaz Akhtar 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List