ये राम लला का डेरा है लिरिक्स - Ye Ram Lala Ka Dera Hai Lyrics
ये राम लला का डेरा है लिरिक्स
मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
भारत बच्चे बच्चे पर
मेरे राम लला का फेरा है
जो नगर अयोध्या जन्म लिए
मेरे राम लला का डेरा है
है मर्यादा पुरुषोत्तम जो
है सब देवो में उत्तम जो
उसे राम नाम ही पार करे
जिसको संकट ने घेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
जो राम नाम गुण गाते है
वो जग में धन्य कहाते है
हो रावण भी जल कर खाक हुए
जिनको अभिमान ने घेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
जो रघुकुल रित निभाए है
जो माँ शबरी को तराए है
श्री राम नाम है परम सत्य
झुटा संसार ना तेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
जो नगर अयोध्या जन्म लिए
मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है शहनाज अख्तर न्यू श्री राम भजन 2020
Mere Ram Lala Ka Dera Hai bhajan lyrics in hindi
Shahnaaz Akhtar New Ram Bhajan Song 2020
Bhakti Bhajan Song Details
boht achha page hai mei bhi iske related bhajans daalta hu ek baar zarur dekhe Ram Bhakti
जवाब देंहटाएंhttps://ram-bhakti.com/