तेरे चरणों की धुल बन जाऊ लिरिक्स - Tere Charni Ki Dhul Ban Jau Lyrics
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ लिरिक्स
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
काली काली लट तेरी नागिन सी लटके
तेरे बालो फुल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
चंदा सूरज जैसी मैया तेरी दोनों अखियाँ
तेरे नैया का काजल बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
फूलो की डाली जैसे तेरे दोनों हाथ
तेरे हाथो की मेहंदी बन जाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पाव है
तेरे चरणों में सर को झुकाऊ
हो मैया मेरा दिल करता
दिल करता मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ
मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धुल बन जाऊ मैया मेरा दिल करता देवी भक्ति गीत -
Tere Charni Ki Dhul Ban Jau Maiya Mera Dil Karda bhajan lyrics in hindi mata rani Bhakti Song
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें