बड़ी दूर से चलकर आया हु मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए भजन लिरिक्स - Badi Door Se Chalkar Aaya Hu Mere Bhajan Lyrics

बड़ी दूर से चलकर आया हु मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - मै फुल गुलाब का लाया हु 

बड़ी दूर से चलकर आया हु 
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए 
एक फुल  गुलाब का लाया हु 
चरणों में तेरे अर्पण के लिए 

ना रोली मोली चावल है 
ना धन दौलत की थैली है 
दो आंसू बचाकर लाया हु 
पूजा तेरी करने के लिए 
बड़ी दूर से चलकर आया हु 
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए 

ना रंग महल की अभिलाषा 
ना इच्छा सोने चांदी की 
तेरी दया की दौलत काफी है 
झोली मेरी भरने के लिए 
बड़ी दूर से चलकर आया हु 
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए 

मेरे बाबा मेरी इच्छा ही नही 
अब यंहा से वापस जाने की 
चरणों में जगह दे दो थोड़ी 
मुझे जीवन भर रहने के लिए 
बड़ी दूर से चलकर आया हु 
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए 

बड़ी दूर से चलकर आया हु मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए भजन लिरिक्स हिंदी 
 Badi Door Se Chalkar Aaya Hu Mere baba tere Darshan Ke Liye Bhajan lyrics in hindi 

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List