भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे लिरिक्स - Bhola Khushi Me Kamal Kar Baithe Lyrics
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे लिरिक्स
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए
वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए
वो तो नंदी से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने माला मंगाई भोले के लिए
वो तो नागो से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए
वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने गागर भराई भोले के लिए
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे शिव भजन लिरिक्स हिंदी
Bhola Khushi Me Kamal Kar Baithe wo To Gaura Se Pyar Kar Baithe
Shiv Bhajan lyrics hindi
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे शिव भजन लिरिक्स हिंदी
Bhola Khushi Me Kamal Kar Baithe wo To Gaura Se Pyar Kar Baithe
Shiv Bhajan lyrics hindi
Song Info : -
Title - Bhola Khushi Mein Kamal Kar
Baithe
Singer - Meenakshi Mukesh
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
क्यों
जवाब देंहटाएं