जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है भजन लिरिक्स - Jab Se Data Maine Tera Naam Liya hai Bhajan Lyrics
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है भजन लिरिक्स
जब से दाता मैंने तेरा
नाम लिया है
धीरे धीरे मेरा हर काम
हुआ है
जिन्दगी में मैंने बड़े
दुःख उठाये है
अब आप की शरण में प्रभु
हम आये है
मिट गयी तकलीफ अब आराम
हुआ है
धीरे धीरे मेरा हर काम
हुआ है
तेरे बिना दाता मेरा
कोई नहीं है
तेरे दर बिना अब कोई
ठौर नहीं है
मेरी हर खुशी का इंतजाम
हुआ है
धीरे धीरे मेरा हर काम
हुआ है
कौन करे प्रभु कोई किसी
के लिए
जितना तूने कर दिया
मेरे लिए
मिट गई तकलीफ अब आराम
हुआ है
धीरे धीरे मेरा हर काम
हुआ है
यह तो सच्चा सौदा है
मेरे श्याम का
सारे जग से ऊंचा दर
मेरे श्याम का
मैंने भी तो श्याम तेरा
नाम लिया है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है
Jab Se Data Maine Tera Naam Liya hai Dhire Dhire Mera Har Kam Hua Hari
Gurudev Bhajan Lyrics in Hindi
Song Info : -
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है भजन लिरिक्स -
Jab Se Data Maine Tera Naam Liya hai Bhajan Lyrics
Singer - Meenakshi Mukesh
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें