जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए लिरिक्स - Jo Khel Gaye Prano pe Shree Ram Ke liye Lyrics
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए लिरिक्स
जो खेल गए प्राणो पे
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए
सागर को लांघ के इसने सीता का पता लगाया
प्रभु राम नाम का डंका जा कर लंका में बजाया
माता अंजनी की ऐसी...
माता अंजनी की ऐसी संतान के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए
लक्ष्मण को बचाने की जब सारी आशाएं टूटी
ये पवन वेग से जाकर लाए संजीवनी बूटी
पर्वत को उठाने वाले...
पर्वत को उठाने वाले बलवान के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए
विभीषण ने भक्ति पर जब आज है प्रशन उठाया
तो चीर के सीना अपना श्री राम का दर्श कराया
इस परम भक्त हनुमान...
इस परम भक्त हनुमान के सम्मान के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए
जो खेल गए प्राणो पे...
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए भजन लिरिक्स
Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye Ek Baar To Hath Utha Do Mere Hanuman Ke Liye
Bhajan lyrics in Hindi
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें