मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में - Milta Hai Sacha Sukh Bhajan Lyrics

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में  

मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  
यही विनती है हर पल भगवन 
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में 
मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  

जिव्हा पर तेरा नाम रहे 
तेरी याद सुबह और श्याम रहे 
बस काम ये आठोयाम रहे  
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में 
मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  

चाहे संकट ने मुझे घेरा हो 
चाहे चारो ओर अँधेरा हो 
पर चित ना मेरा डगमग हो
रहे ध्यान तुम्हारे  चरणों में 
मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  

चाहे अग्नि में मुझे जलना हो 
चाहे काटो पर मुझे चलना हो 
चाहे छोडके देश निकलना हो 
रहे ध्यान तुम्हारे  चरणों में 
मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  

चाहे बिच भंवर में नैया  हो 
चाहे कोई ना उसका खेवैया हो 
हमें सागर पार उतरने को   
रहे ध्यान तुम्हारे  चरणों में 
मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  

चाहे बैरी सब संसार बने 
चाहे जीवन मुझ पर भार बने  
चाहे मौत गले का हार बने 
रहे ध्यान तुम्हारे  चरणों में 
मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  

चाहे काटो पर मुझे चलना हो 
चाहे छोडके देश निकलना हो 
भगवान तुम्हारे चरणों में  
रहे ध्यान तुम्हारे  चरणों में 
मिलता है सच्चा सुख केवल 
भगवान तुम्हारे चरणों में  

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारे चरणों में भजन लिरिक्स हिंदी  
Milata  Hai Sacha Sukh Kewal Bhagwan Tumhare Charano Me bhajan lyrics in hindi 

singer -Rekha Garg 





Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List