मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है - Mujhe Tune Data Bahut Kuch diya Tera Shukriya
मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है
मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है
मुझे तूने भगवन बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है
ना मिलती अगर दी हुयी दान तेरी
ज़माने में क्या थी औकात मेरी
मुझे तूने जीने के काबिल किया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
किया कुछ नही है शर्मसार हु मै
तेरी रहमतो की तलबगार हु मै
दिया कुछ नही बस लिया ही लिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
तेरी रहमतो का इशारा ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजाराना होता
उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है
जिसपर गुजारा मेरी जिंदगी का
मिला मुझको जो कुछ तुम्ही ने दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है भजन लिरिक्स
Mujhe Tune Data Bahut Kuch diya Tera Shukriya Bhajan Lyrics Hindi
I like the bajan very much
ReplyDeleteएक बेहतरीन धार्मिक साइट 👇
ReplyDeletehttps://bhagwatkathanak.in
https://rb.gy/ndauno
Deleteना मिलती अगर मुझे इमदाद तेरी, तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी ...Like these lyrics very much in the original version.
ReplyDeletemridul shstriji excellent bhajan
ReplyDeleteMujhe tumne data bhut kuch Diya h tera sukriya hai tera sukriya h
ReplyDeleteI love this prayer . This prayer is my most favorite prayer .💙
ReplyDelete