मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है - Mujhe Tune Data Bahut Kuch diya Tera Shukriya

मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है

मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है 
मुझे तूने भगवन बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है 

ना मिलती अगर दी हुयी दान तेरी 
ज़माने में क्या थी औकात मेरी 
मुझे तूने जीने के काबिल किया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

किया कुछ नही है शर्मसार हु मै 
तेरी रहमतो की तलबगार हु मै 
दिया कुछ नही बस लिया ही लिया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

तेरी रहमतो का इशारा ना होता 
तो दुनिया में मेरा गुजाराना होता 
उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है 
जिसपर गुजारा मेरी जिंदगी का 
मिला मुझको जो कुछ तुम्ही ने दिया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है  भजन लिरिक्स 
Mujhe Tune Data Bahut Kuch diya Tera Shukriya Bhajan Lyrics Hindi

टिप्पणियाँ

  1. ना मिलती अगर मुझे इमदाद तेरी, तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी ...Like these lyrics very much in the original version.

    जवाब देंहटाएं
  2. Mujhe tumne data bhut kuch Diya h tera sukriya hai tera sukriya h



    जवाब देंहटाएं
  3. I love this prayer . This prayer is my most favorite prayer .💙

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 साईं बाबा भजन40 दादाजी धुनिवाले भजन37 आरती35 भजन लिस्ट35 गौळण31 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति23 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन21 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics