मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है - Mujhe Tune Data Bahut Kuch diya Tera Shukriya

मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है

मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है 
मुझे तूने भगवन बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है 

ना मिलती अगर दी हुयी दान तेरी 
ज़माने में क्या थी औकात मेरी 
मुझे तूने जीने के काबिल किया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

किया कुछ नही है शर्मसार हु मै 
तेरी रहमतो की तलबगार हु मै 
दिया कुछ नही बस लिया ही लिया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

तेरी रहमतो का इशारा ना होता 
तो दुनिया में मेरा गुजाराना होता 
उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है 
जिसपर गुजारा मेरी जिंदगी का 
मिला मुझको जो कुछ तुम्ही ने दिया है 
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है 

मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है  भजन लिरिक्स 
Mujhe Tune Data Bahut Kuch diya Tera Shukriya Bhajan Lyrics Hindi

Comments

  1. एक बेहतरीन धार्मिक साइट 👇
    https://bhagwatkathanak.in

    ReplyDelete
  2. ना मिलती अगर मुझे इमदाद तेरी, तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी ...Like these lyrics very much in the original version.

    ReplyDelete
  3. mridul shstriji excellent bhajan

    ReplyDelete

Post a Comment

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List