राम नाम सुखदाई भजन कर भाई लिरिक्स - Ram Naam Sukhdayi Bhajan Kar Bhai Lyrics
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई लिरिक्स
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
ये तन है जंगल की लकड़ी
आग लगे जल जाई भजन कर भाई
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
ये तन है कागज की पुडिया
हवा चले उडी जाई भजन कर भाई
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
ये तन है फूलो का बगीचा
धुप पड़े मुरझाये भजन कर भाई
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
ये तन है मिट्टी का ढेला
बूंद पड़े गल जाये भजन कर भाई
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
ये तन है सपने की माया
आँख खुले कछु नहीं भजन कर भाई
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
ये जीवन दो दिन का
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई ये जीवन दो दिन का भजन लिरिक्स हिंदी
Ram Naam Sukkhdayi Bhajan Kar Bhai Ye Jiwan Do Din Ka bhajan Lyrics in Hindi
Bhakti Bhajan Song Details
7896605489
जवाब देंहटाएं