राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स - Ram Pe Jab Jab Vipada Aayi Kaun Bana Rakhawala Bhajan Lyrics
राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - धरती सुनहरी अम्बर नीला ऐसा देश है मेरा
राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
माता सिया को राम प्रभु से कौन मिलाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
जितने भी काम थे मुश्किल बजरंग के हिस्से आये
बजरंग के सिवा कोई सागर को लांघ ना पाए
रावण की सोने की लंका कौन जलाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
शक्ति लागी लक्ष्मण को और मूर्छा भारी आई
धरती पर देख लखन को जब रोने लगे रघुराई
संजीवन ला करके लखन को कौन बचाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
विभीषण ताना मारे बजरंग से सहा ना जाए
भक्ति कहते है किसको ये सबको ज्ञान कराये
भरी सभा में चिर के छाती कौन दिखाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
जो हनुमान ना होते ना होती राम कहानी
श्री राम प्रभु की महिमा घर घर ना जानी जाती
कहे पवन भक्ति का डंका कौन बजाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स हिंदी
Ram Pe Jab Jab Vipada Aayi Kaun Bana Rakhawala bhajan Lyrics in Hindi
Bhakti Bhajan Song Details
Jay ho
जवाब देंहटाएंThankyou for publish
जवाब देंहटाएं