तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे मुझे तेरा दीवाना बना दिया लिरिक्स - Teri Banki Ada Ne Mujhe Tera Diwana Bana Diya Lyrics
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे मुझे तेरा दीवाना बना दिया लिरिक्स
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
तेरा टेडा मुकुट तेरी टेडी छटा
तेरा बांका मुकुट तेरी बांकी छटा
तूने हमें भी आशिक बना दिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
तेरा प्यार है मेरी जिंदगी
मेरा काम है तेरी बंदगी
जो तेरी खुशी वो मेरी खुशी
तेरी एक नजर का सवाल है
हमें होश है ना खयाल है
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
मेरे दिल में तु ही तु बसा
मुझे छाया तेरा ही नशा
मै जिस्म हु मेरी जान तु
तेरा जादू जब से सवार है
मुझे चैन है ना करार है
तूने मुझे भी कायल बना लिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे मुझे तेरा दीवाना बना दिया श्याम भजन लिरिक्स हिंदी
Teri Banki Ada Ne Mujhe Tera Diwana Bana Diya shyam bhajan lyrics in hindi
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें