भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती पर पता मुझे मालूम नही लिरिक्स - Bhagwan Tumhe Mai Khat Likhti Par Pata Mujhe Malum Nahi lyrics
भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती पर पता मुझे मालूम नही लिरिक्स
भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती
पर पता मुझे मालूम नही
सूरज से पूछा चंदा से पूछा
पूछा टीम टीम तारो से
इन सब ने कहा अम्बर में है
पर पता मुझे मालूम नही
भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती
पर पता मुझे मालूम नही
फूलो से पूछा कलियों से पूछा
पूछा बाग़ के माली से
इन सब ने कहा हर डाल पे है
पर पता मुझे मालूम नही
भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती
पर पता मुझे मालूम नही
नदियों से पूछा लहरों से पूछा
पूछा बहते झरनों से
झरनों ने कहा सागर में है
पर पता मुझे मालूम नही
भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती
पर पता मुझे मालूम नही
साधू से पूछा संतो से पूछा
पूछा दुनिया के लोगो से
इन सब ने कहा सागर में है
पर पता मुझे मालूम नही
भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती
पर पता मुझे मालूम नही
भगवान तुम्हे मै ख़त लिखती पर पता मुझे मालूम नही भजन लिरिक्स हिंदी
- Bhagwan Tumhe Mai Khat Likhti Par Pata Mujhe Malum Nahi bhajan lyrics hindi
Bhakti Bhajan Song 2020- BHAGWAN TUMHE MAIN KHAT LIKHTI PAR PATA MUJHE
MALOOM NAHI (With Lyrics)
Song Info : -
Title - Bhagwan Tumhe Main Khat Likhti Bhajan
Singer - Meenakshi Mukesh
Music - Rinku Gujral
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें