दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में लिरिक्स - Deewana Tera Aaya Baba Teri Shirdi Me Lyrics

दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में लिरिक्स

दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
नज़राना दिल का लाया बाबा तेरी शिर्डी में

मिलो मुझको मेरे बाबा भरनी तुम्हे पड़ेगी
झोली मैं खाली लाया बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

यूँ तो हज़ारो मंजर देखने हैं हसीं मैंने
दिल ने सुकून पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

शिर्डी को छोड़ कर मैं कहीं और कैसे जाऊं
सब कुछ तो यहीं पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

वो हो राम कृष्ण विष्णु या हो शेरों वाली मैया,
मुझे तू ही नज़र आया सब मे बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में भजन लिरिक्स
Deewana Tera Aaya Baba Teri Shirdi Me Bhajan Lyrics Hindi
Sai Baba Bhajan Song
Singer - Hamsar Hayat

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics