जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स - Jara Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar bhajan Lyrics

जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स


जय जय गणेश जय श्री गणेश
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर
कर दो तुम किरपा भटके न हम दरबदर  ,
तू को पूजे दुनिया सारी हे महिमा बड़ी तुम्हारी
जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर

दूर है मंजिल दूर किनारे 
हम तो है बस तेरे सहारे,
मेरी मुरादे करदो पूरी 
आये है हम तेरे द्वारे,
बीच में नैया भवर में डूब न जाए 
आप ही बोलो गणेशा हम कहा जाये,
तेरे चरणों के पुजारे सुनो विनती यही हमारी 
जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर,

तुम विघ्नेश्वर हो हे विघंहर्ता
हर संकट को हर लेते हो,
आया जो भी द्वार तुम्हारे 
उस की झोली भर देते हो
हम भी चोकठ पे खड़े है देर ना करना
दूर चरणों से हमे भी आप न करना
हो भगतो के हित कारी करो मूषक की सवारी
जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर

जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स 
Jara Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar bhajan Lyrics

Ganesh Bhajan: Humpe Kar Do Ganesha Daya Ki Nazar 
Singer: Sanjay Giri 
Lyricist: Sanjay Giri

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List