मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे भजन लिरिक्स - Mai Aaya Hu Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare Bhajan Lyrics
मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे भजन लिरिक्स
श्लोक - 1
|| प्रथमे गौराजी को वंदना, द्वितीय आदि
गणेश ||
|| ओ तृतीय सुमिरां माँ शारदा, मेरे
कारज करो हमेश ||
|| पहले किसे मनाइए,किसका कीजे
ध्यान ||
|| मात पिता गुरु आपणा सकल पुरुष का नाम ||
फ़िल्मी तर्ज - तू जब जब मुझको पुकारे
मै आया हूँ तेरे द्वारे,गणराज गजानन
प्यारे
मेरी नैया पड़ी है किनारे,ओ
विघन विनाशन हारे
मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे
मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
प्रथम मनाऊं मैं तुम्हे,गौरी पुत्र गणेश
जी
दुस्टों का करते दमन,काटो कठिन कलेश
जी
विद्या का भंडार है, माया बड़ी अपार
है
ये अद्भुत अवतार है, सबका बेड़ा पार
है
मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे
मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
रूप चतुर्भुज है तेरा,मूरत बड़ी विशाल
है
मूसे पे असवार हो,बड़ी निराली चाल
है
रिद्धि सिद्धि सेवा करे,योगीजन तेरा
ध्यान धरे
भक्तो का उद्धार करे,भवसागर से पार
करे
मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे
मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
शिवमण्डल गणराज का गाता हरदम गीत है
इच्छा पूरी हो रही, होती सदा ही जीत
है
जीवन मे जो चैन है,गणपति जी की देन
है
अपना बनाया है तुझे,खुशी से चमके
नैन हैं
मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे
मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे भजन लिरिक्स
Mai Aaya Hu Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare Bhajan Lyrics
Bhajan: Mere Man Mohiya
(Ganesh Vandana)
Singer:Mukesh Kumar
Lyrics:Sidhant Vishwakarma
ganesh ji ke bhajan song new 2020
Bahut aachchha
जवाब देंहटाएं