मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे भजन लिरिक्स - Mai Aaya Hu Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare Bhajan Lyrics

मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे भजन लिरिक्स  

श्लोक - 1 

|| प्रथमे गौराजी को वंदना, द्वितीय आदि गणेश ||

|| ओ तृतीय सुमिरां माँ शारदा, मेरे कारज करो हमेश || 

 श्लोक - 2

|| पहले किसे मनाइए,किसका कीजे ध्यान ||

|| मात पिता गुरु आपणा सकल पुरुष का नाम ||

फ़िल्मी तर्ज - तू जब जब मुझको पुकारे  

मै आया हूँ तेरे द्वारे,गणराज गजानन प्यारे

मेरी नैया पड़ी है किनारे,ओ विघन विनाशन हारे

मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे मन मोहिया

तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

 

प्रथम मनाऊं मैं तुम्हे,गौरी पुत्र गणेश जी

दुस्टों का करते दमन,काटो कठिन कलेश जी

विद्या का भंडार है, माया बड़ी अपार है

ये अद्भुत अवतार है, सबका बेड़ा पार है

मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे मन मोहिया

तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

 

रूप चतुर्भुज है तेरा,मूरत बड़ी विशाल है

मूसे पे असवार हो,बड़ी निराली चाल है

रिद्धि सिद्धि सेवा करे,योगीजन तेरा ध्यान धरे

भक्तो का उद्धार करे,भवसागर से पार करे

मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे मन मोहिया

तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

 

शिवमण्डल गणराज का गाता हरदम गीत है

इच्छा पूरी हो रही, होती सदा ही जीत है

जीवन मे जो चैन है,गणपति जी की देन है

अपना बनाया है तुझे,खुशी से चमके नैन हैं

मुझे कौन संभाले,मेरी लाज बचाले,मेरे मन मोहिया

तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया


मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे भजन लिरिक्स 

 Mai Aaya Hu Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare Bhajan Lyrics

Bhajan: Mere Man Mohiya

(Ganesh Vandana)

Singer:Mukesh Kumar

Lyrics:Sidhant Vishwakarma

ganesh ji ke bhajan song new 2020

ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण57 हंसराज रघुवंशी के भजन51 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 भजन लिस्ट36 आरती35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन15 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics