मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा भजन लिरिक्स - Mere Saware Tujh Bin Nahi Jag Me Mera Koi Aasra Bhajan Lyrics
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और हैमेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा
लोग कहते है तुझको दिलवाला
हारे भक्तो का भी रखवाला
कोई आया जो मांगने वाला
जिसने जो मांगा वो ही दे डाला
झोली मेरी भी खाली है भर दो इसे अब साँवरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा
सारी दुनिया ने ठुकराया है
क्या कहू कितना सताया है
मै जो निर्धन हु तेरी माया है
क्यों गरीब को मिलता नहीं
तेरे द्वार पर भी आसरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा
दुनिया ठुकराए मुझको चलता है
मुझे ना अपनाये ये भी चलता है
तू ना अपनाये दिल मेरा जलता है
पर बता दे तू क्यों ना पिघलता है
तेरा साथ मांगू मै सदा संग प्रीत तेरी सांवरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा भजन लिरिक्स
Mere Saware Tujh Bin Nahi Jag Me Mera Koi Aasra Bhajan Lyrics
Singer & Lyrics - Mukesh Kumar
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें