मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा भजन लिरिक्स - Mere Saware Tujh Bin Nahi Jag Me Mera Koi Aasra Bhajan Lyrics

मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है

मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा

लोग कहते है तुझको दिलवाला
हारे भक्तो का भी रखवाला
कोई आया जो मांगने वाला
जिसने जो मांगा वो ही दे डाला
झोली मेरी भी खाली है भर दो इसे अब साँवरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा

सारी दुनिया ने ठुकराया है
क्या कहू कितना सताया है
मै जो निर्धन हु तेरी माया है
क्यों गरीब को मिलता नहीं
तेरे द्वार पर भी आसरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा

दुनिया ठुकराए मुझको चलता है
मुझे ना अपनाये ये भी चलता है
तू ना अपनाये दिल मेरा जलता है
पर बता दे तू क्यों ना पिघलता है
तेरा साथ मांगू मै सदा संग प्रीत तेरी सांवरा
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा

मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा भजन लिरिक्स
Mere Saware Tujh Bin Nahi Jag Me Mera Koi Aasra Bhajan Lyrics
Singer & Lyrics - Mukesh Kumar

ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics