श्री राधे गोविंदा मन भजले हरी का प्यारा नाम है भजन लिरिक्स - Shri Radhe Govinda Man Bhajale Hari Ka Pyara Naam Hai bhajan Lyrics

 श्री राधे गोविंदा मन भजले हरी का प्यारा नाम है भजन लिरिक्स

श्री राधे गोविंदा मन भजले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

मोर मुकुट सर गल बन माला, 
केसर तिलक लगाए,
वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में 
सब को नाच नचाए
श्री राधे गोविंदा मन भजले 
हरी का प्यारा नाम है

गिरिधर नागर कहती मीरा, 
सूर को श्याम  लुभाया,
तुकाराम और नामदेव ने 
विठ्ठल विठ्ठल गाया
श्री राधे गोविंदा मन भज ले 
हरी का प्यारा नाम है

नरसी ने खडताल बजा के
सांवरिया को रिझाया,
शबरी ने अपने हाथों से 
प्रभु को बेर खिलाया
श्री राधे गोविंदा मन भज ले 
हरी का प्यारा नाम है

राधा शक्ति बिना ना कोई 
श्यामल दर्शन पाए,
आराधन कर राधे राधे 
कान्हा भागे आए
श्री राधे गोविंदा मन भज ले 
हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा मन भजले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है


श्री राधे गोविंदा मन भजले हरी का प्यारा नाम है भजन लिरिक्स 
Shri Radhe Govinda Man Bhajale Hari Ka Pyara Naam Hai bhajan Lyrics 

Singer- Hari Om Sharan 

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List