श्री राधे गोविंदा मन भजले हरी का प्यारा नाम है भजन लिरिक्स - Shri Radhe Govinda Man Bhajale Hari Ka Pyara Naam Hai bhajan Lyrics

 श्री राधे गोविंदा मन भजले हरी का प्यारा नाम है भजन लिरिक्स

श्री राधे गोविंदा मन भजले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

मोर मुकुट सर गल बन माला, 
केसर तिलक लगाए,
वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में 
सब को नाच नचाए
श्री राधे गोविंदा मन भजले 
हरी का प्यारा नाम है

गिरिधर नागर कहती मीरा, 
सूर को श्याम  लुभाया,
तुकाराम और नामदेव ने 
विठ्ठल विठ्ठल गाया
श्री राधे गोविंदा मन भज ले 
हरी का प्यारा नाम है

नरसी ने खडताल बजा के
सांवरिया को रिझाया,
शबरी ने अपने हाथों से 
प्रभु को बेर खिलाया
श्री राधे गोविंदा मन भज ले 
हरी का प्यारा नाम है

राधा शक्ति बिना ना कोई 
श्यामल दर्शन पाए,
आराधन कर राधे राधे 
कान्हा भागे आए
श्री राधे गोविंदा मन भज ले 
हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा मन भजले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है


श्री राधे गोविंदा मन भजले हरी का प्यारा नाम है भजन लिरिक्स 
Shri Radhe Govinda Man Bhajale Hari Ka Pyara Naam Hai bhajan Lyrics 

Singer- Hari Om Sharan 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics