नैनो में चले आओ श्याम दर्शन दिखाने को भजन लिरिक्स - Naino Me Chale Aao Shyam Darshan Dikhane Ko Bhajan Lyrics
नैनो में चले आओ श्याम दर्शन दिखाने को भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मुझे पिने का शौक नही
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को
मेरे दिल में समा जाओ
लौट के फिर ना जाने को
देखा है निगाहों ने
जन्मो से तेरा रास्ता
तेरे मिलने की चाहत में
कभी रोता कभी हसता
मालिक तेरे मंदिर में
आज आजा तू मिलने को
छोड़ के फिर ना जाने को
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को
मिल जाते अगर मोहन
मेरी इस जिंदगानी में
मेरा जीवन सफल होता
तेरी इस मेहरबानी से
तेरे चरणों में रहना है
तेरे चरणों में रहना है
छोड़कर इस ज़माने को
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को
विनती है यही मेरी
दिनों पे दया करना
भगवान मेरे बन कर
ह्रदय में रहा करना
मन के मंदिर में तुम आओ
लौट के फिर ना जाने को
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को
मेरे दिल में समा जाओ
लौट के फिर ना जाने को
नैनो में चले आओ श्याम दर्शन दिखाने को भजन लिरिक्स
Naino Me Chale Aao Shyam Darshan Dikhane Ko Bhajan Lyrics
Singer - Shantilal ji Jadhav
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें