बिगड़ी मेरी बनादे लिरिक्स - Bigadi Meri Banade Lyrics
बिगड़ी मेरी बनादे भजन लिरिक्स
||दोहा||
सदा पापी से पापी को तुम भव सिंदु तारी हो
कश्ती मझधार में नैया को भी पल में उभारी हो
ना जाने कोन ऐसी भूल मुझ से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को मैया मन से विसारी हो
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया
दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया
आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरों वाली
मुझ को दर्श दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया
कश्ती मझधार में नैया को भी पल में उभारी हो
ना जाने कोन ऐसी भूल मुझ से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को मैया मन से विसारी हो
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया
दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया
आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरों वाली
मुझ को दर्श दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया भजन लिरिक्स -
Bigadi Meri Banade He Sherowali Maiya Bhajan Lyrics
Song | - Bigdi Meri Bana De |
Singer | - LAKHBIR SINGH LAKKHA |
Lyrics | - GURU JI RAM LAL SHARMA,SARAL KAVI,SHYAM SUNDAR JI SHARMA |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें