दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं लिरिक्स - Dushmani Ki To Kya Puchhiye Dosti Ka Bharosa Nhi Lyrics

 दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं लिरिक्स

दुश्मनी की तो क्या पूछिये
दोस्ती का भरोसा नहीं.
आप मुझ से भी पर्दा करें,
अब किसी का भरोसा नही.

कल ये मेरे भी आँगन में थी,
जिसपे तुमको गुरूरआज है.
कल ये शायद तुझे छोड़ दे,
इस ख़ुशी का भरोसा नही.

शायरी 
मुश्किल कोई आन पड़ी तो घबराने से क्या होगा !
जीने की तरक़ीब निकालो मर जाने से क्या होगा !!

क्या ज़रूरी है हर रात में,
चाँद तुमको मिले जानेजाँ.
जुगनुओं से भी निस्बत रखो,
चाँदनी का भरोसा नही.

रात दिन मुस्तकिल कोशिशें,
ज़िन्दगी कैसे बेहतर बने.
इतने दुख ज़िन्दगी के लिये,
और इसी का भरोसा नही.

शायरी
सच मेरे बारे में था तो कितना अच्छा था !
तेरे बारे में बोला तो कड़वा लगता है !!

ये तकल्लुफ भला कब तलक,
मेरे नज़दीक आ जाइये.
कल रहे न रहे क्या पता,
ज़िन्दगी का भरोसा नहीं.

पत्थरों से कहो राज़-ए- दिल,
ये ना देंगे दवा आप को.
ऐ नदीम आज के दौर में,
आदमी का भरोसा नही.

दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं गज़ल लिरिक्स 
Dushmani Ki To Kya Puchhiye Dosti Ka Bharosa Nhi Gazal Lyrics
Singer- rayis Anis Sabri

टिप्पणियाँ

  1. Bahut khoobsurat kawwali hai dill khush ho Gaya

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 साईं बाबा भजन40 दादाजी धुनिवाले भजन37 आरती35 भजन लिस्ट35 गौळण31 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति23 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन21 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics