हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए भजन लिरिक्स - Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye Bhajan Lyrics

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए भजन लिरिक्स

तर्ज – देखा एक ख्वाब तो ये 
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए, 
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए, 
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए, 
मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए, 
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए।। 

मेरी आंखों में तुम समाए हो, 
सारी दुनिया में सबसे प्यारे हो, 
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए, 
मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए, 
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए, 
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए।।

मेरी दुनिया को तुम बसाए हो, 
मेरे जीवन को तुम सजाए हो, 
नाम तेरा होंठो पे दिन रात चाहिए, 
जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए, 
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए, 
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए।। 

मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है, 
फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है, 
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए, 
हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए, 
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए, 
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए।। 

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए, 
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए, 
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए, 
मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए, 
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए।।


हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए भजन लिरिक्स 
Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye Shivji Bhajan Lyrics Hindi 
स्वर – मुकेश कुमार 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics