दीवाने श्याम आये है भजन लिरिक्स - Diwane Shyam Aaye Hai Bhajan Lyrics
दीवाने श्याम आये है भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - तेरे इश्क में नाचेंगे ( राजा हिन्दुस्तानी )
मिलन की आस लाये है,
महफ़िल सजायेंगे
झूमेंगे जायेगे ना होश में आएंगे ,
तेरे द्वार पे नाचेंगे
तेरे दरबार में नाचेंगे,
दीवाने श्याम आये है
मिलन की आस लाये है,
महफ़िल में तेरी है होता यही,
जो कुछ भो मांगो है मिलता वही ,
दिल तेरा दरया है डूबे गे हम,
आंसू से अपने ये भर देंगे हम,
आंसू झलकायेगे तुम्हे भेट चढ़ाये गे,
हम खुशिया बनाएंगे ,
तेरे द्वार पे नाचेंगे तेरे दरबार में नाचेंगे,
मिलने की तुम से उमंग जागी है ,
दिल में तेरी ही लगन लागि है.
प्रेम हमारा तू पहचान ले,
दिल भी है तुझपे कुर्बान ये,
तुझे याद करे हर पल
न भूल पाएंगे ये रिश्ता निभाए गे,
तेरे द्वार पे नाचेंगे तेरे दरबार में नाचेंगे,
दीवाने श्याम आये है
मिलन की आस लाये है
श्याम सखे तेरी नगरी में हम
घूम आये खाली गगरी में हम,
भर दोगे प्रेम से विश्वाश है
दिल को तो प्रेम की ही प्यास है,
काली शर्मा के हम तुम्हे भजन सुनाएँगे
तुमको भी नचाएंगे,
तेरे द्वार पे नाचेंगे तेरे दरबार में नाचेंगे,
दीवाने श्याम आये है मिलन की आस लाये है
दीवाने श्याम आये है भजन लिरिक्स
Diwane Shyam Aaye Hai Bhajan Lyrics
फ़िल्मी तर्ज - तेरे इश्क में नाचेंगे ( राजा हिन्दुस्तानी )
singer- Mukesh Kumar Meena
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें