मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स - Mat Hona Man Banvare Udas Ye Sanvara Jarur Aayega Lyrics
मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स
मत होना मन बाँवरे उदास
ये सांवरा जरुर आएगा
ये सांवरा जरुर आएगा
ये संवारा जरुर आएगा,
मन में रखना विश्वास
मन में रखना विश्वास
ये संवारा जरुर आएगा...
डोले नैया तेरी हाथो में न पतवार हो,
राहे अनजानी और गोर अन्धकार हो,
इसे अँधेरे में बन के प्रकाश,
डोले नैया तेरी हाथो में न पतवार हो,
राहे अनजानी और गोर अन्धकार हो,
इसे अँधेरे में बन के प्रकाश,
ये संवारा जरुर आएगा ....
तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना,
कसोटी पे डटे रहना हार नही मानना ,
सचे प्रेमी नही होते है निराश,
तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना,
कसोटी पे डटे रहना हार नही मानना ,
सचे प्रेमी नही होते है निराश,
ये संवारा जरुर आएगा,
मीरा पी गई थी प्याला इसी विश्वाश पे,
दर पे सुधामा आया बस इसी आस में,
है मुझको को भी यह एहसास
मीरा पी गई थी प्याला इसी विश्वाश पे,
दर पे सुधामा आया बस इसी आस में,
है मुझको को भी यह एहसास
ये संवारा जरुर आएगा ....
जिसे थामे इक बार हाथ उसका न छोड़ा ता,
भगतो का श्याम भरोसा नही तोडा ता,
दिल में रखना तू आस,
जिसे थामे इक बार हाथ उसका न छोड़ा ता,
भगतो का श्याम भरोसा नही तोडा ता,
दिल में रखना तू आस,
ये संवारा जरुर आएगा ....
मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स -
Mat Hona Man Banvare Udas Ye Sanvara Jarur Aayega Lyrics
singer- Aniruddhacharya ji
जै श्री राधे कृष्णा
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं