कैसे भोले तुमने दुनिया बनायीं भजन लिरिक्स - Kaise Bhole Tumne Duniya Banayi Lyrics
कैसे भोले तुमने दुनिया बनायीं भजन लिरिक्स
नंदी पे बिठाके तू घुमादे भोले जोगिया
देखो सारा संसार चल पर्वत के उस पार
दुनिया देखन दे देखन दे
कलयुग का ये दौर गौरा बदली सारी दुनिया
बड़ा स्वार्थी संसार वहाँ जाना है बेकार
तप कर लेन दे कर लेन दे
नंदी पे बिठाके तू घुमादे भोले जोगिया ..
कैसे भोले तुमने दुनिया बनायीं
देखूंगी एक बार हो
पापी अधर्मी लोग यंहा पर
बहुत बुरा संसार हो
तुम तो कहते मेरे जगत में
होती है जय जय कार हो
गौरा सुनो ये है माया की नगरिया
देखो सारा संसार
चल पर्वत के उस पार दुनिया देखन दे
मैंने सुना पिया पृथ्वी लोक में
पावन है हरिद्वार धाम हो
हरिद्वार ही गंगा धाम है
कहते है हरी का द्वार हो
ले चल भोले गंगा किनारे
देखूंगी चमत्कार हो
होती है तू व्याकुल
इतनी गणपत की ओ मैया
बड़ा स्वार्थी संसार वहाँ जाना है बेकार
तप कर लेन दे कर लेन दे
नंदी पे बिठाके तू घुमादे भोले जोगिया ..
कैसे भोले तुमने दुनिया बनायीं भजन लिरिक्स
Kaise Bhole Tumne Duniya Banayi bhajan Lyrics
Singer :- Anuja, Sandeep Kapoor Lyrics :- Sandeep Kapoor
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें