मेरी विनती यही है राधा रानी लिरिक्स - Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Lyrics
मेरी विनती यही है राधा रानी लिरिक्स
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना
छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया
मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी,
मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी,
जग से बचाए से रखना,
कृपा बरसाए रखना...
इन स्वांसो की माला पे मैं,
कृपा बरसाए रखना...
इन स्वांसो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं
लागी राधा श्री राधा नाम वाली,
लागी राधा श्री राधा नाम वाली,
लगन यह लगाए रखना
कृपा बरसाए रखना...
तेरे नाम के रंग में रंग के
कृपा बरसाए रखना...
तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूं ब्रज गलियन में,
कहे ‘चित्र विचित्र’ श्यामा प्यारी
वृन्दावन बसाए रखना
कृपा बरसाए रखना...
कृपा बरसाए रखना...
मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना भजन लिरिक्स
Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Kripa Barsaye Rakhna Lyrics
Singer Name: Chitra Vichitra Ji
Jai shree radhey krishna
जवाब देंहटाएं