नाम है तेरा तारण हारा लिरिक्स - Naam Hai Tera Taran Hara Lyircs

नाम है तेरा तारण हारा लिरिक्स 

नाम है तेरा तारण हारा 
कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर 
वो कितना सुंदर होगा

तुमने तारे लाखो प्राणी
ये संतो की वाणी है
तेरी छवि पर  मेरे भगवन
ये दुनिया दिवानी है
भाव से तेरी पूजा रचाऊ
जीवन मे मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा

सुरवर मूनिवर जिनके चरण मे
निषदिन शीश झुकाते है
जो गाते है प्रभु की महिमा
वो सब कुछ पा जाते है
अपने कष्ट मिटाने को तेरे
चरनो का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा

मन की मुरादे लेकर स्वामी
तेरे चरण में आए है,
हम है बालक, तेरे चरण में 
तेरे ही गुण गाते है
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा

ऐसी दया कर देना दाता 
निश्छल गुजरे ये जीवन 
रंग लगे नहीं कपट झूठ का 
हो पावन मेरा तन मन 
सेवा में तेरी ओ मेरे स्वामी 
भक्तिभाव अर्पण होगा 
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा

नाम है तेरा तारण हारा 
कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर 
वो कितना सुंदर होगा

नाम है तेरा तारण हारा श्याम भजन लिरिक्स हिंदी 
Naam Hai Tera Taran Hara Shyam Bhajan Lyircs Hindi
Singer : Pamela Jain 
Lyrics : Traditional

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics