नाम है तेरा तारण हारा लिरिक्स - Naam Hai Tera Taran Hara Lyircs
नाम है तेरा तारण हारा लिरिक्स
नाम है तेरा तारण हारा
कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
तुमने तारे लाखो प्राणी
ये संतो की वाणी है
तेरी छवि पर मेरे भगवन
ये दुनिया दिवानी है
भाव से तेरी पूजा रचाऊ
जीवन मे मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
सुरवर मूनिवर जिनके चरण मे
निषदिन शीश झुकाते है
जो गाते है प्रभु की महिमा
वो सब कुछ पा जाते है
अपने कष्ट मिटाने को तेरे
चरनो का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
मन की मुरादे लेकर स्वामी
तेरे चरण में आए है,
हम है बालक, तेरे चरण में
तेरे ही गुण गाते है
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
ऐसी दया कर देना दाता
तुमने तारे लाखो प्राणी
ये संतो की वाणी है
तेरी छवि पर मेरे भगवन
ये दुनिया दिवानी है
भाव से तेरी पूजा रचाऊ
जीवन मे मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
सुरवर मूनिवर जिनके चरण मे
निषदिन शीश झुकाते है
जो गाते है प्रभु की महिमा
वो सब कुछ पा जाते है
अपने कष्ट मिटाने को तेरे
चरनो का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
मन की मुरादे लेकर स्वामी
तेरे चरण में आए है,
हम है बालक, तेरे चरण में
तेरे ही गुण गाते है
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
ऐसी दया कर देना दाता
निश्छल गुजरे ये जीवन
रंग लगे नहीं कपट झूठ का
हो पावन मेरा तन मन
सेवा में तेरी ओ मेरे स्वामी
भक्तिभाव अर्पण होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा
कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा श्याम भजन लिरिक्स हिंदी
Naam Hai Tera Taran Hara Shyam Bhajan Lyircs Hindi
Singer : Pamela Jain Lyrics : Traditional
Beautiful bhajan, so gently, melodiously and feelingly sung by Madam Pamela Jain.
जवाब देंहटाएंMay she be blessed by the Almightly always.
Jainbhanjan.blogspot.com
जवाब देंहटाएं