तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में लिरिक्स -Takadir Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics

तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में लिरिक्स

उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे,
हर और से आते हैं दर्शन को सब भगत,
मेरे बाबा महाकाल के दीवाने मिलेंगे,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,

क्या जानें कोई क्या है, महाकाल का दरबारा,
सबसे बड़ा है जग में महाकाल का दरबार,
बैठा है धूणी डाले महाकाल मेरा बाबा,
बम बम अलख जगाएं महाकाल मेरा बाबा,
लम्बी लागी कतारे  भस्म आरती की देखो,
दूल्हा बना हुआ है महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,

भस्मी लगाए बैठा महाकाल मेरा बाबा,
और भुजंग गले में डाले, महाकाल मेरा बाबा,
कालों का काल हैं जी महा काल मेरा बाबा,
सबसे निहाल है जी महाकाल मेरा बाबा,
तारे कर्म से सबको महाकाल मेरा बाबा,
काटे जो काल सबके, महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,

मेरी भी कामना है, महाकाल के दर जाऊँ,
जीवन वहीँ गुजारूं कभी लौट के ना आऊँ,
कर सेवा महाकाल की जीवन सफल बनाऊं,
चौखट पे महाकाल की सर अपना मैं झुकाऊँ,
बस रात दिन भजन मैं महाकाल के ही गाऊँ,
तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,

तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में लिरिक्स 
Takadir Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics hindi 
mahashivratri special shiv bhajan 
Song :- Takdir Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Main 
Singer :- Shahnaaz Akhtar
Lyrics :- Shahnaz Akhtar

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics