मनमोहन के चरणों मे दिल खो गया भजन लिरिक्स - Manmohan Ke Charno Me Dil Kho Gaya Lyrics
मनमोहन के चरणों मे दिल खो गया भजन लिरिक्स
मनमोहन के चरणों मे दिल खो गयातेरे दर पे आके दिल खुश हो गया
खुश हो गया खुश हो गया मेरे श्याम
दर दर भटका मैं प्रभू समझ मे सब कुछ आ गया
ठोकर खाकर दुनिया की द्वारे तेरे मैं आ गया
माफ करो मुझे देर हुई
आने में जरा देर भई
अब आगया अब आगया अब आगया मेरे श्याम
जब तक दौलत पास है दुनिया तेरे साथ है
कंगाली आ जाये तो कोई नही तेरे साथ है
दुनिया के सारे बंधन
स्वार्थ के है सब बंधन
मैं समझ गया लो समझ गया हाँ समझ गया मेरे श्याम
तेरे ही दर का पुजारी बनूं
आठों प्रहर तेरा नाम जपूं
तन मन न्योछावर तुझपे करूँ
भक्ति से बाबा तुझे खुश करूँ
मैंने पा लिये मैने पा लिये मैंने पा लिये चारो धाम
दुनिया के झंझट से तो प्यारा तेरा प्यार है
भक्त सभी सच्चे यहॉं साँचा तेरा दरबार है
भाव से जो कोई आये यहाँ
परम कृपा पा जाए यहाँ
मैं पा गया, मैं पा गया, पा गया मैं आशीर्वाद
Song /Bhajan : Manmohan Ke Charno Me
Singer & Writer : Mukesh Kumar
Music : Ashish Dadhich (8560857378)
Video : Anita Meena
Dil Diwana Na Jane Kab Kho Gaya I Filmi Tarj Bhajan | Mukesh Kumar Official I Khatu Shyam Bhajan
bhajan,filmi bhajan,krishna bhajan,filmi tarj par bhajan,saraswati vandana,krishna bhajans,bhajan hindi,krishna ji ke bhajan
jaan
जवाब देंहटाएं