मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना भजन लिरिक्स - Mera Hath Sanware Nahi Chhodna Lyrics

मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना भजन लिरिक्स 

मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना ,
दुनिया में तेरे सिवा कोई और ना,

मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी कृपा है मुझ पर कन्हैया,
जन्मों-जन्मों तलक ना बुलाऊं तुझे,
ऐसा वर दो बंसी बजैया 
प्यार,कीमती डोर नहीं तोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,

आखिरी सांस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
तुझको मैं छोड़ जाऊं कहां रे,
कन्हैया कन्हैया मुख नहीं मोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,

मेरे दिल की खुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू है देखु जहाँ रे,
लहरी गुण गान तू मेरी आराधना,
बांस तुही तुह देखु जहाँ रे,
प्यार कीमती ये डोर नही तोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,


मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना भजन लिरिक्स - Mera Hath Sanware Nahi Chhodna Bhajan Lyrics 
bhajan : mera hath saware nahi chodna 
singer : aarti rankawat

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics