मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना भजन लिरिक्स - Mera Hath Sanware Nahi Chhodna Lyrics
मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना भजन लिरिक्स
मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना ,दुनिया में तेरे सिवा कोई और ना,
मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी कृपा है मुझ पर कन्हैया,
जन्मों-जन्मों तलक ना बुलाऊं तुझे,
ऐसा वर दो बंसी बजैया
मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी कृपा है मुझ पर कन्हैया,
जन्मों-जन्मों तलक ना बुलाऊं तुझे,
ऐसा वर दो बंसी बजैया
प्यार,कीमती डोर नहीं तोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
आखिरी सांस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
तुझको मैं छोड़ जाऊं कहां रे,
कन्हैया कन्हैया मुख नहीं मोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
मेरे दिल की खुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू है देखु जहाँ रे,
लहरी गुण गान तू मेरी आराधना,
बांस तुही तुह देखु जहाँ रे,
प्यार कीमती ये डोर नही तोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
आखिरी सांस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
तुझको मैं छोड़ जाऊं कहां रे,
कन्हैया कन्हैया मुख नहीं मोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
मेरे दिल की खुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू है देखु जहाँ रे,
लहरी गुण गान तू मेरी आराधना,
बांस तुही तुह देखु जहाँ रे,
प्यार कीमती ये डोर नही तोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना भजन लिरिक्स - Mera Hath Sanware Nahi Chhodna Bhajan Lyrics
bhajan : mera hath saware nahi chodna singer : aarti rankawat
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें