प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये लिरिक्स -Prabhu Mujh Anath Par Daya Kijiye Lyrics
प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज -इश्क़ और प्यार का मज़ा लीजिये
प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
मेरे घाट आ गए हैं चरण को बढ़ाइए
आइए करीब आके चरण को धुलाइये
हाथ मेरे माथे पे रख दीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
रीतियों से पार करना केवटों का काम है
पार करते आप सबको केवटों का नाम है
मेरी हर बात पर गौर कीजिए
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
चरण को धुलाकरके नाव में बिठाया
नाव में बिठा कर के पार पहुंचाया
पार किया है तुमको मुझे तारिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
मेरे घाट आ गए हैं चरण को बढ़ाइए
आइए करीब आके चरण को धुलाइये
हाथ मेरे माथे पे रख दीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
रीतियों से पार करना केवटों का काम है
पार करते आप सबको केवटों का नाम है
मेरी हर बात पर गौर कीजिए
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
चरण को धुलाकरके नाव में बिठाया
नाव में बिठा कर के पार पहुंचाया
पार किया है तुमको मुझे तारिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
"थोड़ा इंतज़ार का मज़ा लीजिये " फिल्मी धुन
Bhakti Bhajan Song Details
शिवधारी सिंह
जवाब देंहटाएं